अम्बाला, 13 दिसम्बर:-
स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम महत्व हैं। स्वच्छता के प्रति हमें स्वयं सचेत रहना चाहिए तथा दूसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। यह अभिव्यक्ति एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने शुक्रवार को लाल कुर्ती, स्टाफ रोड़ पर स्वंय श्रमदान करने के उपरांत कही।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने लाल कुर्ती स्टाफ रोड पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ स्वयं श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने इस मौके पर कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में हर शुक्रवार को श्रमदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें सम्बन्धित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रो ंमे श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता के साथ जोडेंगे। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि हमें अपने आस पास स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कार्य करना है। स्वच्छता को अपनाकर अनावश्यक बीमारियों से भी बचा जा सकता है। श्रमदान के दौरान उन्होने जहां स्पाटू रोड पर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया वहीं स्वर्ण जयंती पार्क में श्रमदान करते हुए स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया। एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्चा में शामिल करना है। जब हमारा आस-पास का वातावरण साफ सुथारा होगा तो हम अनावश्यक बीमारियों से बच सकेंगे। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान की इस मुहिम से सभी लोग जुडक़र वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि इस अभियान से न केवल स्वयं बल्कि दूसरे लोगों को भी इस अभियान से जोडने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बैनीवाल व अन्य टीम के सदस्यों ने जेसीबी के माध्यम से सडक के किनारे जहां पर मलबा या कूडा-कर्कट था उसे वहां से उठवाने का काम किया तथा स्वच्छता की इस मुहिम में सबको आगे आने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान नगर परिषद के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी स्वच्छता को बनाए रखने मे अपना योगदान देने बारे कहा।
इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बैनीवाल, नगर परिषद से रेखा शर्मा के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
नारायणगढ़/अंबाला, 13 दिसंबर।
एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि जब हमारा वातावरण स्वच्छ होगा तो हम रोगों से भी दूर रहेंगे। एसडीएम शुक्रवार की सुबह हुड्डा सेक्टर में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्टर वासियों के साथ झाडू लगाकर श्रम दान किया ओर स्वच्छता का संदेश दिया। इस स्वच्छता अभियान में नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने भी भाग लिया।
एसडीएम ने कहा कि नारायणगढ़ में पिछले कुछ दिनों से शुक्रवार के दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश भर में व्यापक तौर पर आज जन जन तक पहुंच चुका है और इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के बारे में काफी जागरूकता भी आई है।
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। इस अभियान के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे है और लोगों को अधिक से अधिक इस अभियान से जुडऩे का आह्वान किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यवर्धक वातावरण के लिए यह जरूरी है कि सभी इस अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।
शहर वासियों ने एसडीएम के साथ शामिल होकर स्वच्छता अभियान में उनका सहयोग दिया।