इंटर्नशिप के अंतर्गत 30 छात्राओं का चयन
आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में करियर एवं प्लेसमेंट सैल द्वारा इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। डायरेक्टर एस.आर.एम. जगदीप सचदेवा ने छात्राओं को डिजीटल इंटप्योरनशिप के बारे में बताया और यह भी समझाया कि किस तरह आप डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से सैल्फ इम्प्लोयड हो सकते हो जोकि वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी के साथ-साथ जगदीप सचदेवा ने छात्राओं को फंड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग व इंटप्योरनशिप स्कील की जानकारी दी कि कैसे पढ़ाई के साथ घर बैठे-बैठे छात्राएं किस तरह अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सकती हैं। इंटर्नशिप के अंतर्गत 52 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 30 छात्राओं का चयन हुआ। लड़कियों के लिए यह प्लेटफार्म सबसे ज्यादा आवश्यक है। इसी के साथ-साथ रोजगार करते-करते वह आत्मनिर्भर बन सकती हैं। वूमेन इमपॉवरमेंट व वूमेन इंटप्योरनशिप के लिए यह बहुत ही सराहनीय कदम है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि इंटर्नशिप का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कक्षा के ज्ञान और सिद्धांत को व्यावहारिक अनुपयोग और कौशल के साथ एकीकृत करना है। एक औपचारिक इंटर्नशिप कार्यक्रम संरचित और पर्यवेक्षित होता है जिसमें अक्सर अभिविन्यास और प्रशिक्षण हेाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इंटर्न अच्छा प्रदर्शन करें और कौशल हासिल करे। इंटर्नशिप का कुशल संचालन डॉ. अंजु बाला और डॉ. प्रगति शर्मा की देखरेख में हुआ।