ट्रैक्टर मार्च से पहले किसानों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की
मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र में आज किसानों ने अपनी 12 विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च से पहले किसानों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता डल्लेवाल को कुछ भी हुआ तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।
अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च का आवाहन किया था, इसी कड़ी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र अंबाला में भी आज किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला उससे पहले सरकार का पुतला फूंका गया। पुतला फूंकने के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । इस ट्रैक्टर मार्च में जिले भर से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और भारी जोश भी देखने को मिला। इस बारे में जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा, प्रशासन ने उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे और कई किसान घायल हो गए। किसानों के दिल्ली कूच और मांगों को लेकर किसान नेता डालेवाल आमरण अनशन पर है। किसान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता डालेवाल को कुछ होता है तो देश के हर कोने में प्रदर्शन होगा और उसकी जिम्मेवार सरकार होगी।
गुरमीत माजरी, बीकेयू प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले
तेजवीर सिंह, किसना नेता क्या बोले