किसानो के रेल रोको अंदोलन को लेकर क्या बोले पूर्व सीएम भूपिंद्र सिंह हुडा
किसानो के ट्रैक जाम करने के चलते अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेने व यीां पर यात्रीयो की सुविधा के लिए हेल्प डेसक भी लगा दिया गया जहां यात्रीयाें को ट्रेनों के बार में जानकारी दी जा रही है
अपडेट 1 बजे दोपहर
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब में आज किसानों ने रेल रुको का ऐलान किया है जिसका प्रभाव अब हर जगह पर देखने को मिल रहा है वही अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल रोको को लेकर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलगाड़ियों को बड़े रेलवे स्टेशन पर ही रोका गया है। लंबे रूट वाली ट्रेनों को कैंसिल नहीं किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम, नवीन कुमार क्या बोले:
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने आज पंजाब में रेल रोको का ऐलान किया है, जिससे एक तरफ जहां आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अंबाला रेल मंडल ने भी पूरे इंतजामात किए है। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि किसानों के रेल रोको को लेकर पूरे इंतजामात किए गए है, हेल्प डेस्क लगाए है और यात्रियों के लिए समय समय पर अनाउंसमेंट की जा रही है। रेल गाड़ियों को बड़े स्टेशंस पर ही रोका गया है वही सभी रेलवे स्टेशन पर एस्ट्रा फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान लंबे रूट वाली गाड़ियों को रद्द नहीं किया जाएगा।
धर्मवीर, sho थाना जीआरपी क्या बोले:
किसानों के रेल रोको को लेकर रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, सुरक्षा के इंतजामात पूरे है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना sho धर्मवीर ने बताया कि किसानों के रेल रोको को लेकर एस्ट्रा फोर्स तैनात की गई है और यात्रियों को जानकारी भी दी जा रही है।
किसानो की 18 दिसंबर को रेल रोको कार्यक्रम में शंभू बार्डर पर किसान अपनी 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको कॉल के चलते बार्डर से शभू रेलवे शटेशन के लिए रवाना होगए है जिसमें महिलाए व िकसान के साथ नौजवान शामिल है ।
इस कॉल के चलते जहां रेलवे ने रुट डायवर्ट करने के वात कही है वहीं शभू बार्डर पर भारी पुलीस बल मौजूद है। अब देखना है कि किसान युनियन के पंजाव में कई जगह रेल रोकने का आहवान िकया है तो कहां कहां रेल यातायात प्रभावित होता है
क्या कहा सिनियर डीसीएम dcm ने
किसानों ने 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको का ऐलान किया है, जिसे लेकर अंबाला रेल मंडल के सीनियर dcm ने बताया कि अभी तक उन्हें ऐसी कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही रेल रोको का पता लगा है। अगर किसान ऐसा कुछ करते हैं तो पहले की तरह ही रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे, वहीं उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि आम जनता अपनी-अपने व्यवसाय को लेकर ही ट्रेन का सफर करती है और इससे उनका भी परेशानी होगी इसलिए वह अपने प्रदर्शन का कोई और रास्ता अपनाएं।
चंडीगढ़ ट्रैक पर भी सरसीनी के रेलवे फाटक पर किसान रेलेवे ट्रैक पर बैठ कर रेल रोको कॉल को लेकर प्रदर्शन कर रहे है । इसके कारण अब चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया है
मोहाॅली रेलवे ट्रैक पर बेठे किसान
बठिंडा रामपुरा फुल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे किसान
बठिंडा रामपुरा फुल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे किसान