अम्बाला 20 दिसंबर : चेयरमैन जय भगवान शर्मा ने जानकारी देते हुए बटाया की मुख्यातिथि माननीय अनिल विज जी ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री, हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा 22-12-2024 (दिन रविवार) को राजौरी गार्डन (शाहपुर) निकट ढिल्लों कोल्ड स्टोर, जी टी रोड़, अम्बाला छावनी मैं होगा कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती शक्तिरानी शर्मा जी विधायिका कालका, हरियाणा करेंगी
चेयरमैन जय भगवान शर्मा ने जानकारी देते हुए बटाया की
भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम दिनांक 22-12-2024 (दिन रविवार) को
राजौरी गार्डन (शाहपुर) निकट ढिल्लों कोल्ड स्टोर, जी टी रोड़, अम्बाला छावनी मैं 11 बजे होगा
इस अवसर पर
जय भगवान शर्मा | चेयरमैन
विद्या प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उप चेयरमैन
सुरेन्द्र मोहन वत्स महासचिव
राजेन्द्र कौशिक वरिष्ठ को-आर्डर्डीनेटर अरविंद मेहता कोषाध्यक्ष रोशन लाल शर्मासंरक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे