अंबाला छावनी, एसडी कॉलेज में होम साइंस विभाग एवं वूमेन सेल में आगामी सत्र की छात्राओं के लिए फैशन मेकअप की वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार और गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. याशना बावा एवं प्रो. कवलीन बारेज की देखरेख में आयोजित करवाया गया। जिसमे कुल 40 बच्चों ने अपना सहयोग दिया । रिसोर्स पर्सन मिस परबिदर कौर (डायरेक्टर ऑफ़ द कंपनी) पल्लवी मैडम (मेकअप फैकल्टी), मानसी मैडम (स्किन फैकल्टी), मोहित मौर्य (मेकअप आर्टिस्ट )सौरव (हेयर ट्रेनर), क्रिस जॉन (ब्रांच मैनेजर) आए। इन्होंने मेकअप के बारे में बताया की अलग-अलग स्क्रीन पर कौन-कौन सा मेकअप सूट कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मेकअप को करने के क्या-क्या स्टेप होते हैं उसे कैसे स्क्रीन पर अप्लाई किया जा सकता है।इसका उद्देश्य त्वचा को तैयार करना, बनावट को चिकना करना, छिद्रों को कम करना और रंग में चमक लाना है। मेकअप खामियों को छुपाकर, त्वचा की रंगत को एक समान करके और आपके चेहरे की विशेषताओं को उभारकर आपके रूप को निखारने में मदद कर सकता है।न्यू इमेज इंटरनेशनल ब्यूटी इंस्टिट्यूट स्किन को मेकअप से पहले प्रेप करना बताया और हाई फैशन मेकअप सिखाया जिसके द्वारा हम अलग अलग मेकअप प्रोडक्ट्स ओर अलग अलग स्किन टोन्स तैयार कर सकते है यह नॉलेज भी दी गयी। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि एनआईआईबी स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल मेकअप डिग्री प्रोवाइड कराती है। ये स्टूडेंट्स को परमानेंट मेकअप, हेयर एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ मेकअप, माइक्रोब्लेडिंग जैसे टेक्नीक्स के बारे मे भी बताया ये उन्होंने बच्चों को पहले के जमाने मे मेकअप किस प्रकार और किन चीजों के इस्तेमाल से किया जाता था ये नॉलेज भी बच्चो को दी गयी ये बच्चो को इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी फील्ड में जॉब भी प्रोवाइड कराती है।