प्रभु येशु के आगमन की खुशियों को मानाने के लिए फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला शहर में आज लघु नाटिका का मंचन किया गया l आरंभिक प्रार्थना रेवरंड बनी ने की एवं क्वायर ने मधुर गीतों से समां बांध दियाl हर्षोल्लास के वातावरण में पहली बार मिशन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुनील सादिक़ ने युसूफ के किरदार को जीवंत किया और उस वक़्तके माहौल को अपने कुशल अभिनय से बखूबी निभायाl मरियम की भूमिका में डॉ युक्ता ने प्रभु येशु की पैदाइश और फ़रिश्ते से बातचीत को बेहद संजीदगी से जीवंत किया l
डॉ. एस एम् शर्मा, डॉ किरन चनन, डॉ. संदीप सलवान ने पूरब दिशा से आये तीन राजाओं को रेखांकित करते हुए अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराइ, राजा हेरोदेस एवं उनके प्रधान ज्योत्षी के रूप में बरखाराम, डॉ अखिल सोनी एवं युवराज क्रमशः ने अपनी कुशल अभिनय शैली का परिचय दिया l एक प्रमुख भूमिका में सराय के मालिक के रूप में श्रीमती सुमन सहगल एवं परवीन कुमारी ने उम्दा अभिनय करते हुए अपने किरदार निभाए , अन्य किरदारों में डॉ हिमालय, राजकुमार झा , रमाकांत, कृष्णा वर्मा, बाला, डॉली जॉनसन, डॉ उदित, रजत, चंचल आहूजा, सोनिया. बिना सोनी, इत्यादि ने अभिनय करके नाटिका को यादगार बना दिया l फरिश्तों के रूप में GNM की छात्राओं ने सभी का दिल जीत लिया l
कार्यक्रम के अंत में डाइसिस ऑफ़ दिल्ली, चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया के बिशप एवं फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल सोसाइटी के अध्यक्ष राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरुप ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं बताया की किस प्रकार मानवता की सेवा के लिए परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को पृथ्वी पर भेजा और वो ही जगत की ज्योति है l कार्यक्रम में श्रीमती सुखबिंदर कौर, राजविंदर कौर, विकास, सूरज के साथ सभी डिपार्टमेंट एवं स्टाफ और डॉक्टर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मंच का कुशल संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्री अमित कपूर ने किया l