आईएफटीवी) का शुभारंभ किया गया है। परिमंडल मुख्यालय अम्बाला छावनी में इस अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि, मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार, प्रधान महाप्रबंधक सतीश चौपड़ा,आईएफटीवी के बिजनेस हैड नितिन सूद मौजूद रहे। जे रवि ने कहा कि इस सेवा का उददेश्य उपभोक्ता को बेहतर सेवायें देने का है। ताकि उपभोक्ता आधूनिक टीवी के अलावा बेहतर इटरनेट अनुभव हासिल कर सके। उनके अनुसार आज से इस सेवा का आरम्भ हरियाणा में कर दिया गया है। जिसके लिये तीन तरह के पैक रखे गये हैं पहला पैक फाउनडेशन पैक का होगा जो निशुल्क होगा, दूसरे पैक में बीएसएनएल डिलाइट पैक होगा। जबकि तीसरे पैक का नाम बीएसएसएनएल फेस्टिव पैक रखा गया है जिसमें 342 एफटीएम चैनल के अलावा 81 भुगतान योगय चैनल और पांच ओटीटी चैनल होंगे।