पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल को आज 25 दिन हो चुके हैं. इस बीच डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका जीवन बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है. बता दें कि एक दिन पहले 19 दिसंबर को डल्लेवाल नहाते वक्त गिर गए थे. इस दौरान वह कुछ देर तक बेहोश रहे.
किसान नेता डल्लेवाल पंजाब की खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. 24 दिन बीतने के बाद डॉक्टर अब उनकी हालत को नाजुक बता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को दिल का दौरा पड़ने का खतरा है. उनके कई अंग काम करना बंद भी कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कल फटकार लगाई थी. अदालत ने कहा था कि वह (सरकार) अनशन पर बैठे डल्लेवाल की मेडिकल जांच क्यों नहीं कर रही है. दरअसल, डल्लेवाल (70) कैंसर के मरीज हैं. वह फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आंदोनल कर रहे हैं.
खतरे में है डल्लेवाल की जान: डॉक्टर
SC ने दिए जांच करने का आदेश
एक दिन पहले ही डल्लेवाल की कई मेडिकल जांच की गई थीं. डॉक्टरों ने आगे बताया कि उनकी ईसीजी जांच के साथ-साथ खून का नमूना भी लिया गया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 दिसंबर को पंजाब सरकार से कहा था कि वह डल्लेवाल की स्वास्थ्य की जांच करे
डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को जांच के बाद बताया कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. इसके बाद उनके पैरों को ऊपर उठाकर मालिश की गई. लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनकी जान खतरे में है और किसी भी समय कुछ भी हो सकता है. डॉक्टरों ने कहा,’कीटोन्स का स्तर बहुत ज्यादा है इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उन्हें कभी भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. उनकी स्थिति गंभीर है. किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने कहा कि दल्लेवाल की हालत बहुत खराब हो गई है.