ब्राह्मण एकता शक्ति वैलफेयर सोसायटी, जिला अम्बाला द्वारा नव निर्मित किये जाने वाले भगवान श्री परशुराम भवन
(रजि. स. 00652) का शिलान्यास मुख्यातिथि डॉक्टर संजय शर्मा पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा हरियाणा तथा एश डी गौतम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज की चेयरमैन जय भगवान शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम राजौरी गार्डन (शाहपुर) निकट ढिल्लों कोल्ड स्टोर, जी टी रोड़, अम्बाला छावनी मैं किया गया उपरोक्त कार्यक्रम मैं सभी ब्राह्मण समाज सभी सदस्य व आमंत्रीत लोग भारी संख्या में पहुंचे व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
डॉक्टर संजय शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा ब्राहण समाज संर्पूण समाज को एकजुट करने में अपनी अहम भुमिका निभाता रहा है इसी लिए ब्राहाण हमेशा समाज में अग्रणी रहा है उपरोक्त भवन न केवल ब्राहण समाज में अपनी भुमिका निभाएगा बल्कि समस्त समाज को जागरुक करने में अपनी अहम भुमिका निभाएगा
इस अवसर पर जय भगवान शर्मा | चेयरमैन विद्या प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उप चेयरमैन सुरेन्द्र मोहन वत्स महासचिव राजेन्द्र कौशिक वरिष्ठ को-आर्डीनेटर अरविंद मेहता कोषाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा बृज भूषण कौशिक देव दत्त शर्मा रविन्द्र शर्मा जय गोपाल शर्मा विजय शर्मा नीलम शर्मा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका सुमन कौशिक रमेश शर्मा मदन लाल शर्मा शिव आशरा शर्मा
मुख्य रूप से मौजूद रहे।