उर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज के द्वारा अम्बाला सदर क्षेत्र में करवाएं गए है करोड़ों रूपए की राशि के विकास के कार्य
अंबाला – एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अम्बाला सदर क्षेत्र में चल रहें विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ ही निर्धारित समय अवधि में पूरे किए जाए, जिससे की उनका लाभ लोगों को मिल पाए। एसडीएम आज अपने कार्यालय में नगर परिषद् सहित सम्बधित विभागों की एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के द्वारा अम्बाला सदर क्षेत्र में करोड़ों रूपए की राशि से अनेकों विकास के कार्य करवाएं गए हैं और कई विकास के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होनें कहा कि जो भी विकास कार्य करवाएं जा रहे है वे निर्धारित समय अवधि में सही प्रकार से पूरे होने चाहिए। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी इस बात का ध्यान रखे कि न केवल विकास के कार्यो को समय पर सम्पन्न करवाए बल्कि उनके विभाग से सम्बधिंत जो भी योजनाएं एवं स्कीम है उनका लाभ भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग केे पात्र व्यक्ति को मिल सकें।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि विकास कार्यो को जो भी ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं निर्धारित समय अवधि में पूरा न करें तो उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से सम्बध्ंिात निर्माणाधीन विकास कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण भी करें और उसकी गुणवत्ता को भी देखे। इस मौके पर नगर परिषद् के कार्यकारी अभियन्ता नवदीप अन्य सम्बध्ंिात अधिकारी मौजूद रहें।