अम्बाला, 25 दिसम्बर-
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 25 दिसम्बर का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन भारत के महान सुपूत व भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपयी जी का जन्म हुआ था। जिन्होंने अपना पूरा जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित किया। सांसद कार्तिकेय शर्मा पंचायत भवन अम्बाला शहर में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रहें थे। इससे पूर्व उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि सुशासन दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरूग्राम में किया गया था, जहां से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को संदेश दिया। सीएम के संदेश को एलईडी स्क्र ीन के माध्यम से यहां देखा व सुना गया।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ने न सिर्फ देश भक्ति के आदर्श स्थापित किए बल्कि वास्तविक रूप में विकसित भारत की नींव रखने का काम भी किया। उनके लिए सुशासन का मतलब था अच्छी बुनियादी शिक्षा हो। आज के बच्चें कल के जिम्मेदार नागरिक बने। उनके कार्यकाल में सर्वशिक्षा अभियान की शुरूआत हुई, और सफल भी रही। उनका सुशासन से मतलब था कि गांव व वहां रहने वाले लोंगों की तरक्की हो। उन्होंने हमारे सामने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया कि सुशासन किस तरीके से होना चाहिए उसकी राह दिखाई। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक नई ईबारत शुरू की, जहां प्रधानमंत्री जी अपने आप को प्रधानसेवक के रूप मे रखते है और जनहित के लिए कार्य करते है। उनके कार्यकाल के अंदर जो विकास के कार्य हुए, जिस विजन को लेकर वो आगे बढ़े, जिस तरीके से उन्होंने बुनियादी ढांचे पर काम करने का कार्य किया उससे देश विकास की ओर आगे बढ़ा है। आज ही के दिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना शुरू हुई थी, इस योजना का मुख्य उद््देश्य कि प्रत्येक गांव को कैसे सडक़ों के माध्यम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आज स्व. मदन मोहन मालवीय जी की भी जयन्ती है। उन्होंने उन्हें नमन करते हुए कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपयी जी व स्व. मदन मोहन मालवीय जी का भी यही कहना था कि हमारा देश गांवों मे बसता है और जब तक गांव की प्रगति नही होगी व उनकी कनेक्टीविटी नही होगी तब तक हमारा देश प्रगति नही कर सकता। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की सोच है कि पंक्ति मे बैठे अन्तिम जरूरतमंद व्यक्ति की चिंता करते हुए उसको मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाते हुए आगे बढे, जो सरकार का मूलमंत्र भी है। इस डबल इंजन की सरकार ने वंचित वर्ग के अधिकारों की बात हो या अन्य सभी वर्गो के विकास करने की बात हो उस पर कार्य किए है और आगे भी निरंतर कार्य किए जा रहे है। प्रधानमंत्री उजव्वला योजना के तहत करोड़ो लाभार्थियो को गैस कनेक्शन को देने का काम किया गया है।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपयी जी की जीवनी और उनके आदर्शो एवं कार्यो से युवा पीढी को अवगत करवाएं, जिससे की युवा पीढी यह जान सकें कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपयी का देश के विकास में क्या योगदान रहा है और सुशासन को लेकर उन्होंने क्या-क्या कदम उठाए थे। किन आदर्शो का हमें पालन व अनुसरण करना चाहिए यह ज्ञान युवा पीढी को होना चाहिए।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया हैं। स्व. श्री अटल बिहारी जी के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 सालों में देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया हैं और वे एक प्रधान सेवक के रूप में काम कर रहें हैं। पीएम मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का काम कर रहें है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हरियाणा में भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एक समान विकास के कार्य करवाने के साथ-साथ जन कल्याण के अनेकों कार्य एवं योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होनें पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ-साथ सभी वर्गो के कल्याण का काम किया है। उन्होनें कहा कि हरियाणा 24 फसलों पर एमएसपी पर खरीद करने वाला पहला राज्य बन गया हैं। जिसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि मैं एक रूपया दिल्ली से भेजता हूं तो उसके 15 पैसे ही लाभार्थी तक पहुंचते थे, इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से बदलने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया हैं। इस दिशा पर काम करते हुए सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत लगभग 2 लाख 30 हजार करोड़ रूपए की राशि से जनधन योजना के तहत लोगों के बैंक अकांउट खेले गए है और इन बैंक अकांउट के तहत लगभग 35 करोड़ लोगों को रूपे कार्ड मिले हैं। इसके द्वारा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ लाभार्थी तक सीधा उनके बैंक खातों में पहुंचता हैं, जोकि सरकार द्वारा लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जो भी स्कीम लेकर आती है, लोगों के लिए उस पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलने का काम करती हैं। इसलिए अपने ढांचे, अपनी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना और संगठित करना हमारा सबसे बड़ा दायित्व है।
उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व मुख्यमत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार में सभी वर्गाे के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही हैं और सबको साथ लेकर चलती हैं। जो सपना स्व. श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ने देखा था उसको दशा-दिशा देने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया हैं। बात करें चाहे सीएए की या धारा 370 को निरस्त करने की, ये वो सब सपने है जिसकी आधारशिला भारत रत्न स्व. वाजपयी जी ने रखी थी, जिनको पूरा करने का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। उन्होनें कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। स्कूली शिक्षा में सुधार, उच्च शिक्षा में परिवर्तन, समग्र विकास, तकनीक का समावेश आदि से देश की शिक्षा प्रणाली को नया रूप देने की पहल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 5,814 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आग, इमारत गिरने आदि से गैर-अंशधारी औद्योगिक और व्यावसायिक मजदूरों की मृत्यु पर वित्तीय सहायता दी जाती है। अंत्योदय, सरल केंद्रों और अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवाएं और योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं। मजदूरों के बच्चों को प्रोफेशनल कोचिंग के लिए 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होनें कहा कि वर्ष 2014-15 में हरियाणा की के प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 37 हजार रूपए थी और अब यह बढक़र 2 लाख 96 हजार 685 रूपए हो गई हैं। हरियाणा अब ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे (जो हरियाणा से होकर गुजरेंगे) के साथ बुनियादी ढांचे में अग्रणी है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में रूपए 15,818 करोड़ के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ, हरियाणा देश में सबसे अधिक फडीआई प्राप्त करने वाले राज्यों में 6वें पायदान पर हैं।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सभी वर्गों की विधवाओं को उनकी बेटियों की शादी पर 51,000 रुपये का शगुन दिया जाता हैं। हाल ही में महिलाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीमा सखी योजना की शुरुआत भी हरियाणा की धरती से की। उन्होंने कहा कि अम्बाला की बात करें तो अम्बाला शहर के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, अम्बाला छावनी में घरेलू एयरपोर्ट बनाने या अन्य विकास कार्यो को क्रियान्वित किया गया हैं।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अम्बाला छावनी के एसडीएम व प्रशासक नगर परिषद् सतिन्द्र सिवाच को सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम जो गुरूग्राम में आयोजित था वहां भी अम्बाला छावनी नगर परिषद् को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा एसडीएम अम्बाला छावनी व प्रशासक नगर परिषद् सतिन्द्र सिवाच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ सुशासन को बढावा देने के लिए सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्विन, उनके नवाचारों व विशेष प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ब्रहजीत सिंह ने मुख्यअतिथि सांसद कार्तिकेय शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए सुशासन दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी सुशासन को अपनाते हुए अपना कार्य करें और पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक अंत्योदय की भावना के अनुरूप उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, सुशासन सह संयोजक मोहित शर्मा, भाजपा नेता संजय लाकड़ा, एएसपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद् गगनदीप सिंह, आरटीए सुशील कुमार, एलडीएम पुनीत कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक जसविन्द्र सिंह सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।