25 दिसम्बर 2024
भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अम्बाला कैन्ट ने आज 25 दिसम्बर बुधवार को भगवान परशुराम मंदिर नग्गल करधान अम्बाला कैन्ट में हर साल की तरह इस बार भी तुलसी पूजन किया जिसमें मुख्य यजमान समिति के संरक्षक राजिंदर कौशिक ओर उनकी धर्मपत्नी संगीता कौशिक रहे तुलसी पूजन मंदिर के पंडित शम्भू दयाल जी द्वारा करवाई गई।
समिति के प्रधान अतुल शर्मा ने बताया कि मंदिर के सामने धर्मशाला का काम चल रहा है सभी समाजसेवी सहयोग करे।
समिति के सचिव राजेश गोल्डी शर्मा ने बताया कि हर हिन्दू को 25 दिसम्बर को अपने घरों में तुलसी पूजन करना चाहिए
समिति के खजांची शशि कांत पराशर ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम से हमारे बच्चो में धार्मिक संस्कार आते हैं और धर्म का प्रचार होता है ।
समिति के महासचिव सुरिन्द्र राजू शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी को भगवान परशुराम मंदिर नग्गल करधान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।
इस पूजन में डॉ राकेश भारद्वाज, नीलम शर्मा, शशिकांत पराशर,सुनीता पराशर,अतुल शर्मा,रश्मि शर्मा,राजेश गोल्डी शर्मा, सुषमा शर्मा,नीतीश शर्मा, अनिल शर्मा, प्रमोद शुक्ला, ललित मेहता,सुरिंदर राजू शर्मा,ममता शर्मा,सुरेश कौशिक,राजीव शर्मा, सुनीता शर्मा, रविंदर बिल्ला शर्मा,शिव शर्मा, रजनीश शर्मा, नवीन शर्मा और अन्य सदस्य माजूद रहे।
भगवान परशुराम सेवा समिति ने भगवान परशुराम मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी किया तुलसी पूजन