पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में इस सत्र के सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन आज सबसे पहले कैंप की शुरुआत लक्ष्य गीत गाकर की। इसके पश्चात वॉलिंटियर्स को वार्म अप एक्सरसाइ और योगा का अभ्यास करवाया गया ।ताकि वॉलिंटियर्स दिन भर कार्य करने के लिए इस ठंड के मौसम में भी अपने आपको ऊर्जावान बनाए रखें । वॉलिंटियर्स को इसके साथ म्यूजिकल चेयर खिलाई गई जिससे कि वह प्रसन्नता अनुभव करें और खेलों में अपनी रुचि बनाए रखें ।
कैंप के दूसरे सत्र में वॉलिंटियर्स को जीवन धारा वरिष्ठ नागरिक सदन वृद्ध आश्रम लेकर जाया गया जहां पर वॉलिंटियर्स ने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया उनसे कुछ अपनी कुछ उनकी बातें साझा कर
की ।इसके पश्चात बुजुर्गों के लिए वॉलिंटियर्स ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने उन्हें भजन, शबद व देशभक्ति के गीत सुनाए ।इसके अलावा हास्य कविता , इंसानियत से जुड़ी हुई कविताओं के साथ उनका मनोरंजन किया। तत्पश्चात एक साइबर क्राइम की नुक्कड़ नाटक के द्वारा बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम की जानकारी दी। इन सब कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीमती संगीता मक्कड़ , नवनीत कुमार उपस्थित रहे। वॉलिंटियर्स ने अपनी जेब खर्ची से पैसे बचाकर फल, बिस्कुट, सैंडविच खरीदे एवं बुजुर्गों में वितरित किये।
इस सब कार्यक्रम से वृद्धो के अंदर खुशी और आशा जगी वह बहुत खुश हुए बच्चों को बहुत आशीर्वाद दिया और कहा कि उनके लिए आने वाला नया साल खूब खुशियां लेकर आए।
संगीता मक्कड़ ने बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि हम आगे भी इसी तरह से अपने एनएसएस यूनिट को लेकर वृद्ध आश्रम आते रहेंगे और बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करते रहेंगे। प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एनएसएस यूनिट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे देश की कीमती संपत्ति है इन्हें संभाल कर रखना एवं इनका आदर करना हमारा कर्तव्य है और इन सब तरह की कार्यक्रमों से बच्चों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है