अंबाला में आज क्रैक एकेडमी ने ‘सरकारी नौकरी मेला’ का आयोजन किया। यह मेला सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खास मौका लेकर आया। सैकड़ों छात्रों और प्रोफेशनल्स ने इसमें हिस्सा लिया और तैयारी से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल की।
इस मेले में एक्सपर्ट मेंटर्स और शिक्षकों ने छात्रों को सरकारी परीक्षाओं के पैटर्न, कठिन सवालों को हल करने के तरीके और पढ़ाई का सही तरीका अपनाने जैसे विषयों पर सलाह दी। अलग-अलग वर्कशॉप्स के जरिए पढ़ाई की तकनीक और परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स भी दिए गए।
एकेडमी के फाउंडर और सीईओ नीरज कंसल ने कहा कि सरकारी नौकरी मेला सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है। हम चाहते हैं कि हर उम्मीदवार मेहनत के साथ सही तैयारी और आत्मविश्वास से सरकारी परीक्षाओं में कामयाब हो। ऐसे आयोजनों से युवाओं को न सिर्फ प्रेरणा मिलती है, बल्कि तैयारी के सही तरीके भी सीखने को मिलते हैं, ताकि वे हर चुनौती का डटकर सामना कर सकें।