गुरुद्वारा सिंघ सभा बीसी बाजार की टीम ने दिया सुदर्शन सिंह सहगल को पूर्ण समर्थन
अंबाला, 30 दिसंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव में अंबाला छावनी से प्रत्याशी सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता है। अपने पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने अपनी टीम के साथ मिल कर स्कूल कॉलेजों को सुविधाओं से लैस करने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं और भविष्य में भी यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। वे अंबाला छावनी के गुरुद्वारा सिंघ सभा बीसी बाजार में संगत से रूबरू हो रहे थे। इससे पहले उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवा कर जीत के लिए गुरु चरणों में अरदास की। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंघ सभा की समिति के प्रधान ब्रह्मजीत सिंह खालसा, उपप्रधान हरिंदर सिंह, केवी सिंह (बॉबी), भूपिंदर सिंह एडवोकेट व सर्वजीत सिंह ने हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल का अभिनंदन किया। काबिलेजिक्र है कि ब्रह्मजीत सिंह खालसा लंबे समय से गुरु घर की सेवा कर रहे हैं और संगत में उनका काफी रसूख भी है। इसके साथ ही वे हर साल गांधी मैदान में विशाल गुरमत कीर्तन दरबार करवाते हैं।
सहगल ने कहा कि गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही ऑठवीं में आधुनिक सराएं बनाई जा रही है, जबकि पवित्र सरोवर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों में सुशोभित अनेक गुरुद्वारा साहिबान में जरुरत के हिसाब से परियोजनाओं पर काम हो रहा है। गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रधान ब्रह्मजीत सिंह खालसा ने कहा कि सुदर्शन सिंह सहगल एक नेक व सच्चे इंसान है। पिछले २० साल से गुरु घर की सेवा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं, इसलिए हरियाणा कमेटी के चुनाव में उन्हें एक बार फिर से विजयी बना कर हमें गुरु घर की सेवा दोबारा मौका देना है। उन्होंने संगत से अपील की कि सुदर्शन सिंह सहगल को पूर्ण समर्थन देकर उन्हें जीत दिलाएं। इस दौरान ब्रह्मजीत सिंह खालसा ने अपनी पूरी टीम सहित सुदर्शन सिंह सहगल को चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर हरप्रीत सिंह बबर, नवनीत सिंह बबर, दविंदरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, जीवनदीप सिंह, जतिंदर सिंह व सर्वजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।