अम्बाला 31 दिसंबर 2024:
अंबाला शहर के नजदीक लगता मंडोर इलाके में अयोध्या के रहने वाले एक व्यक्ति पर उसी के साथ काम कर चुके कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए कहा या तो केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मरवा देंगे क्योंकि उसके भतीजे ने पहले ही तीन मर्डर किए हुए हैं आपको बता दें कि अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मणि ने बताया कि वह शराब फैक्ट्री में नौकरी करते थे और इस दौरान फैक्ट्री के ही अधिकारी संजय शुक्ला और उसके साथियों ने उसे प्लॉट दिलाने की बात कही और लाखों रुपए ले लिए इसके बाद ना तो उसे प्लॉट दिलाया और ना ही रुपए वापस दिए इसके बाद इस मामले को लेकर कोर्ट में इनके खिलाफ केस दायर करवाया गया। नौकरी के सिलसिले में वह अंबाला आया था इसी दौरान संजय शुक्ला और उसके साथियों को उसके अंबाला पहुंचने की भनक लग गई जिसके बाद इन्होंने मौका पाकर मंडोर चौक के पास उसके साथ मारपीट की और उसे कहा कि उसका भतीजा पहले ही तीन मर्डर कर चुका है अगर तुमने कैसे वापस नहीं लिया तो तुम्हारा भी मर्डर करवा देंगे इसके बाद पीड़ित ने पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है शिकायत के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।
अंबाला के मंडोर इलाके में अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मनी नामक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी इस तरह की शिकायत रविंद्र मणि ने
संजय शुक्ला और उनके कुछ साथियों पर आरोप लगाते हुए पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में दी है पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने ओएसिस शराब फैक्ट्री में करीब दस वर्ष नौकरी की है और जब वह शराब फैक्ट्री में उनके साथ काम करता था तब HR पद पर कार्यरत संजय शुक्ला और उनके साथियों ने प्लॉट दिलवाने के नाम पर उससे पैसे लिए थे इसके बाद उन्होंने ना तो उसको प्लॉट दिलवाया और ना ही उसके पैसे वापस दिए और तो और इन्होंने उसे कंपनी से नौकरी से भी हटवा दिया। इसके बाद इसी संबंध में कार्रवाई करवाते हुए कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा डाला गया था। शिकायतकर्ता की माने तो वह अंबाला में किसी काम से आया था इस दौरान इन सब लोगों को उसके अंबाला आने की भनक लग गई और मंडोर चौक के नजदीक उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित ने बताया कि इनका कहना है कि या तो कैसे वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे फिलहाल इस मामले में पंजोखरा साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाइ है
वही इस मामले में जानकारी देते हुए SHO पंजोखरा साहिब ने बताया की अयोध्या के रहने वाले रविंद्र मणि नामक व्यक्ति ने संजय शुक्ला और उनके साथियों के खिलाफ एक शिकायत दी है जिसमें उसने कहा है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है फिलहाल शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।