अम्बाला 31 दिसंबर 2024 द एस डी विद्या स्कूल अंबाला छावनी में कक्षा 11वीं12वींके छात्रों के लिए मनोविज्ञान पर कार्यशा र्य ला आयोजित की
गई। इस कार्यालय की संसाधन व्यक्ति ईशा दुआदु (विद्यालय की पूर्वपू र्व छात्रा) थी, जो कि आजकल York University Toronto कनाडा में इस विषय पर विशेष रूप से अध्यन कर रही है।
ईशा ने विद्यालय की छात्रों को बताया कि आज मनोवैज्ञानिक का क्षेत्र व्यापक हो चुका चु है । उनके अनुसार विद्यार्थी इस विषय में दक्षता हासिल कर अपने लिए रोजगार के साधन जुटा सकते हैं। उनके अनुसार इस विषय का अपने देश और विदेश में भी ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी इस विषय में विश्वविद्यालय की डिग्री हासिल कर इसकी अलग अलग शाखाओं को अपना सकते हैं जैसे कि Clinical Psychologist , Forensic
Psychologist, Counsellor, Organiser,Neuro- psychologist आदि विषयों को चुन कर अपने लिए उच्च स्थान हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों र्थि ने भी मनोविज्ञान से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे व अपनी मानसिक जिज्ञासा को शांत किया।
विद्यालय की निर्देशक प्राचार्यानीलइंदरजीत कौर संधू ने ईशा दुआदु की सराहना की व धन्यवाद दिया कि उन्होंने कनाडा से आकर अपना बहुमूल्मूय समय विद्यालय के विद्यार्थियों को देकर उनका ज्ञान वर्धन किया व मनोविज्ञान के छात्रों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय द्वारा ईशा दुआ को तोहफे के रूप में हरा पौधा भेंट किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष बीके सोनी के अनुसार इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यालय बच्चों को भविष्य में आने
वाली चुनोतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।
29 दिसंबर 2024 को विद्यालय के नॉन मेडिकल व मेडिकल संकाय के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई
सोनीपत मे राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण किया । इस प्रदर्शनी र्श के दौरे के दौरान उन्होंने विज्ञान में नए नए
अनुभवनु ग्रहण किए।