नववर्ष 2025 की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस एक्शन मोड में नज़र आई। जिसके तहत अम्बाला पुलिस ने शहर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जिनमें से एक स्पा सेंटर से पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक,एक ग्राहक सहित कुछ लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि रॉयल किंग स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों के सुबूत मिलने पर ही इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले स्पा सेंटर अम्बाला पुलिस की रडार पर हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है,क्योंकि नये साल की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस ने शहर में चल रहे विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जिसमें एक स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए ASP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिसके चलते सबसे पहले कचहरी चौक पर स्थित क्वालिटी स्पा सेंटर में छापेमारी की गई, लेकिन वहां हालात ठीक पाए गए । इसके बाद शहर के सेक्टर 7 में रॉयल किंग स्पा में छापेमारी की गई तो अवैध गतिविधियों से जुड़े कुछ सुबूत पुलिस