बीते रात अम्बाला छावनी राम बाग़ रोड मन्दिर मोहल्ला महर्षि वाल्मीकि मन्दिर के नज़दीक लगते चौंक शिवाले के साथ सटे हुए पुराने पेड़ मे अचानक से रात 10:00 बजे आग लग गई
आग का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा हैं फायर कर्मचारियों का कहना हैं रात 10:00 बजे फिर रात 2:00 बजे फिर सुबह 6:00बज कर कुछ मिनट पर फोन आने पर सूचना मिलती हैं तब आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हैं .. बताया जा रहा हैं पेड़ लगभग 200 वर्ष पुराना हैं व सूखा हुआ हैं मन्दिर के सदस्य दीपक खैर वाल ने बताया की नगर परिषद् को लिख कर भी दिया हुआ हैं की पेड़ काफी पुराना वा सूखा हुआ हैं इसी हटा ले वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं आग पर काबू सुबह लग भग 7:20 पाया गया