चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सचिवालय में आज अचानक आग लग गई। घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जैसे ही बिल्डिंग में आग लगी, वैसे ही बाहर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
बिल्डिंग से धुआं निकलता हुआ देखते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी थी। इसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे, और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आज शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर हरियाणा के नव सचिवालय भवन (सेक्टर-17) से धुआं निकलते हुए देखा गया। धुआं बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से निकल रहा था। लोगों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दी। इसके बाद मैसेज अग्निशमन विभाग को भेजा गया।
आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन ही मौके पर पहुंचा था। इसके बाद चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रविवार की छुट्टी के कारण अधिकारी मौजूद नहीं थे
आज रविवार की छुट्टी होने के कारण ऑफिस में कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।