अम्बाला 7 जनवरी 2025
अम्बाला छावनी में अनिल विज मार्ग कहे जाने वाले रास्ते यानि कि टांगरी नदी के बांध पर सुबह शाम रोज़ाना लोग सैर करने आते हैं और सैर करना स्वस्थय के लिए अच्छा माना जाता हैं परन्तु इस बांध के रास्ते मे कही पर भी बैठने की कोई भी जगह नहीं थी इसी के चलते आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था जब इस बात कि गुहार हरियाणा के ऊर्जा /श्रम /परिवहन मंत्री अनिल विज के समक्ष आई तभी उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि मोके का जाएजा ले कर व्य्वस्था बनाये इसी के साथ जहां अम्बाला छावनी मे हर तरफ चौ मुखा विकास हुआ हैं इसी कड़ी मे आज अम्बाला छावनी महेश . नगर टांगरी बांध साकेत हस्पताल से रेलवे लाइन विद्या नगर बाँध तक लगभग 28 आर सी सी बैंच को लगाया जा रहा हैं जिसके लिए लोग मंत्री विज का आभार जताते नज़र आये तथा ये भी बताया कि यहाँ बांध पर आने जाने वालो के लिए पीने के पानी का भी इंतज़ाम करवाया जाए