उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर धुंध के कारण दर्जनों रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नांदेड़ साहिब से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस 18 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे, जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 8 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट , प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, जम्मू तवी से भागलपुर जाने वाली जम्मू तवी भागलपुर एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे,जम्मू तवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस एक घंटा,अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंच रही है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोष किया जा रहा है लेकिन ठंड के कारण यात्री ठिठुरते से नजर आ रहे हैं ।