501 वर्ष की कड़ी तपस्या के बाद इस वर्ष भी 11जनवरी 25 द्वादशी के दिन मनाया जाएगा श्री राम दीवाली उत्सव पिछले वर्ष 22 जनवरी के दिन पूरे देश मे मनाया गया जहां हर शहर गांव मोहल्ले में इसे राम दीवाली की तरह मनाया गया इस वर्ष भी वातावर्ण राम मय हो रहा है इस वर्ष भी 11 जनवरी के दिन हर तरफ श्री राम लला के जयकारे लगेंगे हर घर दीप जलेगा रोशनी होगी हर घर मकान दुकान पर श्री राम ध्वजा लहरेगा ।
कही रामायण पाठ कही राम यात्रा कही और कही राम भजन धुन के गीत भजन का व कही भंडारा लगाया जायेगा सभी सनातनियो ने इस वर्ष भी इस वर्षगांठ को हर्षो के साथ मनाने के लिए एकत्रित होंगे इसके लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है । बाजार में राम जी के ध्वज वस्त्र व हनुमान जी के वस्त्र व गदा बाजार में उपलब्ध है इस पर्व को लेकर अम्बल छावनी के राम भक्त सर्वेश शर्मा ने विशेष सेवा व वस्त्र व ध्वज उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे पास छोटे से बड़े ध्वज व वस्त्र मिल जाएंगे हनुमान जी की पोशाक व गदा छोटी से बड़ी हर साइज में मिलेगी
इस अवसर पर वस्त्र व श्रृंगार का सामान लेने आये राम भक्तों से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने राम जी के अयोध्या लौटने का समय नही देखा लेकिन राम जी के 500 साल के बाद मंदिर में लौटने का मनमोहक नज़र देखा है वो भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के कारण व इस मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओं की कुर्बानियां व उत्तर प्रदेश में योगी जी का कुशल प्रशाशन सभी बधाई के पात्र है।