आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है…बताया जा रहा है कि तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनाम टोकन जारी करने के दौरान हंगामा मच गया.वैकुण्ठ द्वार दर्शन के दौरान श्री तिरुपति बालाजी धाम में दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक साथ टोकन लेने आए श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई. इसी क्रम में तमिलनाडु के सेलम के एक श्रद्धालु के साथ कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है व 40 से अधिक श्रद्धालु घायल है इस घटना में चार और श्रद्धालु गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे जिनमें एक महिला के बेहोश होने पर द्वार खोल कर उसे निकाल जा रहा जिसके बाद भगदड़ मच गई व यह बड़ा हादसा हो गया