9 जनवरी 2025 दिन वीरवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन तीसरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट उप प्रधान विनोद कुमार, ,नंबर 2 में उप सचिव रोशन लाल, बब्याल में उप प्रधान सतीश कुमार,इंडस्ट्री एरिया में उप प्रधान विक्रम , बराड़ा में उप प्रधान सुशील सिंगला,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।आज सब डिविजन नंबर 1 में यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।अपने अभिभाषण में उन्होंने बताया पूरे दिन वर्क सस्पेंड का आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन अभी तक निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या के हल के लिए बातचीत के लिए यूनियन को नहीं बुलाया गया है।अलबत्ता पत्राचार के माध्यम से लगभग हर सब डिविजन में एरिया इंचार्ज जे ई ,सब यूनिट प्रधान को कागजी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।इससे यही प्रतीत होता है कि निगम के उच्च अधिकारी धरना प्रदर्शन की वजह से कंज्यूमर को हो रही परेशानी और अंबाला के कर्मचारियों की मांग के प्रति गंभीर नहीं है,कारवाई का डर दिखा कर विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाने की कोशिश की जा रही है। हम एच एस ई बी वर्कर यूनियन के सच्चे सिपाही है और कर्मचारियों पर की गई किसी भी अनुचित कारवाई का विरोध करते है। कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट का कर्मचारियों से बर्ताव दुर्भावना पूर्ण है और कर्मचारियों ने अधिकारी की कार्यप्रणाली से बहुत रोष है।हमारी एक ही मांग है अंबाला कैंट की सभी सब डिविजन के लगभग 600 कर्मचारी कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट के अधीन काम नहीं कर सकते अगर निगम कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की बदली करने में असमर्थ है तो हम सभी कर्मचारियों को दूसरी डिविजन या सर्कल में बदल दिया जाए।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंबाला के पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी,धुलकोट के सर्कल सचिव राकेश कुमार जे ई,केंद्रीय परिषद में ज़ोनल ऑर्गेनाइजर विकास मंगल जी नंबर 1 सब डिविजन में विरोध प्रदर्शन में आए और समर्थन दिया।अपने वक्तव्य में पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की और सभी को एक रहने को कहा।साथ ही उन्होंने कार्यकारी अभियंता की कर्मचारी विरोधी कार्यशैली की निंदा की और कर्मचारियों को विश्वास दिलाया जल्द ही निरंकुश अधिकारी की बदली करवाने के लिए वो भी प्रयास करेंगे।