श्री विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए
श्री विज ने एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं
ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज
‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज
‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज
‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज
‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज
विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए
चंडीगढ़, 10 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं इसलिए मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। इसी कडी में श्री विज के द्वारा आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्सु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं’’।
श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कैथल में आज एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इतने लंबे समय से इस पुलिस कर्मचारी द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी, उसमें गंभीरता नहीं दिखाई गई, जबकि इस मामले में एक छोटे नन्हें बच्चे की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि नियम है कि बस में परिचालक होना चाहिए जो बच्चे को उसके अभिभावकों के पास छोड़कर आएगा लेकिन इस मामले में बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है तथा आज भी कह रहे हैं कि हमने स्कूल को लिखा है कि हमें नियम बताया जाए। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी नियम के बारे में बता रहे हैं कि स्कूल का दायित्व है कि वह अभिभावकों तक बच्चों को छोड़कर आए। उन्होंने बताया कि बस में परिचालक की भी नियुक्ति नहीं की हुई है इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, वह भविष्य में की जाएगी’’।
ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माने की शिकायत को अगली बैठक में रखा जाएगा- विज
ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माना न भरने के संबंध में ग्रीवेंस को न रखने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘इस शिकायत को मैनें अगली बैठक में कार्रवाई सहित रखने के आदेश दे दिए हैं और उसमें रिपोर्ट सबमिट की जाएगी’’।
ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज
कैथल में ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में एक आरोप लगाया गया था कि डिपार्टमेंट प्राइवेट में पैसे की मांग कर रहा है और काम करने के लिए तैयार है, मैंने इसको गंभीरता से लेते हुए पिछले एक साल में जितने ट्रांसफार्मर या खंभे बदले गए हैं उसकी जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं और इस संबंध में एक एसआईटी बनाई जाएगी, कि वास्तव में क्या खंभे या ट्रांसफार्मर बदलने के उचित राशि ली गई हैं या राशि जमा कराई गई हैं या नहीं कराई गई हैं’’।
‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज
बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा’’।
‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज
परिवहन विभाग में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए मैंने विभाग को कहा है कि वह हरियाणा टूरिज्म से बात करके देखें कि हरियाणा टूरिज्म हमारे सभी बस अड्डों पर भोजन दे सकते हो ताकि लोगों को अच्छा भोजन मिल सके क्योंकि हम इतनी बड़ी और लंबी दूरी की बसों को संचालित करते हैं और लोगों को जाना होता है तो हम चाहते हैं कि लोगों को अच्छा भोजन मिले और पौष्टिक भोजन मिले। इसके साथ-साथ चालकों के लिए भी स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले क्योंकि वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा टूरिज्म के साथ परिवहन विभाग का इस दिशा में कोई करार नहीं हो सका तो रेलवे सारे देश के अंदर यात्रियों को खाना परोसती है और रेलवे से जाकर बात की जाएगी। उसी तर्ज के ऊपर हरियाणा में भी ऐसी ही कोई प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि लोगों को किफायती और शुद्ध भोजन मिल सके’’।
‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज
गृह मंत्रालय ना मिलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा, मैं वर्कर हूं और सात बार का मैं विधायक रहा हूं, साल 1990 से विधायक बनता आ रहा हूं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं तथा जो मेरी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं’’।
‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज
गत दिवस एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में श्रीमान केजरीवाल जी की पार्टी की सरकार है, और ना उनके मुख्यमंत्री भगवान मान जी ने और ना उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी आदेश दिए हैं, वह (आप पार्टी) उनकी भी पालना नहीं कर रहे हैं और इस सबको देखकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत का पता चलता है, शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे ताकि अनहोनी हो और ये अपनी राजनीति का खेल खेल सके’’। उन्होंने पत्रकारों के पूछने पर पुनः दोहराया कि ‘‘किसान पंजाब की धरती पर बैठे हैं और पंजाब सरकार को उनसे (किसानों से) बातचीत करके इस मसले को हल करना चाहिए’’।
विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए
दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए, लटके हुए चेहरे नजर आ रहे हैं, उससे अच्छी प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को मान चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल आम आदमी पार्टी के आदरणीय केजरीवाल जी ने और उनके नेताओं ने जो बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर यहां वोट बनाए जा रहे हैं। इस पर, श्री विज ने सवाल खडा करते हुए कहा कि क्या यूपी या बिहार के लोग बिकाऊ है। उन्होंने बताया कि वह यूपी, जिसने रामचंद्र दिए, कृष्ण जी दिए और जिन्होंने सारी दुनिया में जाकर उपदेश दिए। इसी प्रकार, वह बिहार जहां से बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और सारे विश्व में जिन्होंने ज्ञान फैलाया। क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए, क्या उनको कोई भी उठा कर ले जा सकता है, क्या उनकी वोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है क्योंकि वह अपना चुनाव हार चुके है’’।