उत्तर भारत में पढ़ रही धुंध से आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट,
गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 10 घंटे, प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर से नांदेड जाने वाली अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे
देरी से चल रही है।
अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि रोजाना बढ़ती धुंध के साथ कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है,जिससे ट्रेन स्टेशन पर देरी के साथ पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन पर समय-समय पर उद्घोष के जरिए पैसेंजर को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर ज्यादा दूर हो रही है तो पीछे से जो ट्रेन कैंसिल की जा रही है उसकी जानकारी रेलवे की साइड पर दी जा रही है और स्टेशन पर भी डिस्प्ले पर दर्शी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि जितनी भी ट्रेन कैंसिल हो रही है उनके पैसे तुरंत यात्री को जो है वापस दिए जा रहे हैं. पैसा रिफंड का जो प्रोसेस है वह लगातार जारी है,ओर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल विभाग लगातार कार्यरत है. वहीं उन्होंने यात्रियों से यह अपील भी की है कि वह रेल विभाग की ऑनलाइन साइट पर जाकर अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं जिससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनकी ट्रेन कैंसिल हुई है या फिर लेट है कि नहीं.