अम्बाला 10 जनवरी 2025: अम्बाला छावनी में सदर नगर परिषद ने शुक्रवार को सुबह अम्बाला छावनी बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे करवाई करते हुए एविड अतिक्रमण हटवाया जिस में यह पर लगी रेहड़ियां हटवाई गई।यहां पर नगर परिषद ने jcb के साथ अतिक्रमण हटवाया
इस करवाई के बाद सदर नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के आस पास व नीचे कई रेहड़ियां स्थाई रूप से लगी हुई थी जिन्ह बार इन्हें हटाने के आदेश दिए गए लेकिन आदेशों को नजरअंदाज करने पर आज करवाई की गई है ढूंढ के दिनों में यहां कोई कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस लिए करवाई की गई है