अंबाला छावनी के नजदीकी डिफेंस कॉलोनी में शुरू हुई श्री मद भागवत कथा के पहले दिन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई यात्रा कालोनी की परिक्रमा करते हुए अन्य मंदिरों से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची कथा के प्रथम दिन के जजमान के रूप मैं सुशील राणा मौजूद रहे जिन्होंने भागवत पुराण और व्यास पूजा कर कथा का शुभ आरंभ ज्योति प्रज्वलन कर कराया कथा करते हुए कथा व्यास प्रेम सागर पथिक ने कहा कि भागवत भगवान से मिलने का सशक्त माध्यम है कथा सुनने मात्र से इंसान के जीवन मैं आने वाले कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाता है इस अवसर पर दिनेश कुमार ममता राणा सोनिया शर्मा सविता राणा मोहित राणा शालू आशीष कुमार अखिल कुमार किरण मेहता वा अन्य लोग उपस्थित थे