पंजाब के खन्ना में पुलिस ने एक बड़े एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हरियाणा के 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 56 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के गांव गडावाली के मोहम्मद जाहिद (28), मोहम्मद अंसार (34) और मेवात जिले के गांव रूपाहेड़ी के मोहम्मद युसूफ (33) के रूप में हुई है। डीएसपी सुख अमृत सिंह * रंधावा के अनुसार, एसएसपी अश्विनी गोत्याल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को काली वेन्यू कार से रत्नहेड़ी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरोह का मुख्य निशाना बुजुर्ग और भोले-भाले लोग थे। आरोपी एटीएम के बाहर लोगों को झांसा देकर उनके कार्ड बदल लेते थे और फिर खातों से पैसे निकाल लेते थे। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीनों को हैक कर बैंकों को भी चूना लगा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों से 10 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।