Day: January 21, 2025

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए” – ऊर्जा मंत्री अनिल विज

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं – विज

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोले

जयपुर/ चंडीगढ़, 21 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा”।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया हुआ है – विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रेक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।

रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका – विज

उन्होंने बताया कि “यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका  है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपनी कमाओ अपनी खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है”।

सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है – विज

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

उन्होंने कहा कि “हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है”।

पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों  को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत  है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पी एम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पी एम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवनचक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री ने  केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायण तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्य और छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को संविधान की प्रस्तावना से रूबरू करवाना है। सभी ने मिलकर प्रस्तावना का सामूहिक गान किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावना संविधान की चाबी है। इसे हम संविधान की आत्मा भी कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा प्रस्तावना अपनाई गई थी।

इस प्रस्तावना से पता चलता है कि भारत एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश है। नागरिकों को न्याय और समानता देता है ताकि नागरिक सम्मान और गरिमा से जीवनयापन कर सके। संविधान सभा द्वारा बनाई गई प्रस्तावना में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की झलक दिखती है ताकि राष्ट्र मजबूत एवं सशक्त बन सके।

डॉ. अमनीत कौर, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा ने बताया कि हमारे संविधान की प्रस्तावना संविधान के मार्गदर्शक सिद्धांतों और दर्शन को बताती है। इसमें संविधान के उद्देश्यों का विवरण, भारतीय राज्य की प्रकृति और संविधान के स्रोत के बारे में जानकारी दी गई है। प्रस्तावना में भाईचारे को बढ़ावा देकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का उद्देश्य बताया गया है। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम रजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमनीत, प्रो. गुरमीत कौर, और प्रो. विशाल की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

अम्बाला 21 जनवरी 2025

गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में आज बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) विषय पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफ डी पी) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन एम एस एम ई- डी एफ ओ, करनाल की सहायक संचालक मीनू धीमान ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम के आरंभ में कनवीनर डॉ प्रबलीन कौर एवं को- कनवीनर डॉ भारती सुजान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों एवं रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। प्रो रितिका एवं प्रो जसमीता ने सफल मंच संचालन किया। मीनू धीमान ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को आई पी आर एवं उसके विभिन्न अवयवों से अवगत करवाया और साथ ही यह भी बताया कि हमारे जीवन में इसका क्या महत्व है।

यही नहीं उन्होंने पी एम ई जी पी ई – पोर्टल, निःशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन, पी एम ई जी पी के अंतर्गत वित्तीय सहायता एवं कुछ एक महत्वपूर्ण केस स्टडी पर भी चर्चा की। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का महत्व इस वजह से है कि यह रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा करता है और आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। आईपीआर से रचनात्मक कार्यों और आविष्कारों को सुरक्षित रखा जाता है। ट्रेडमार्क, डिजाइन, कॉपीराइट, पेटेंट, भौगोलिक संकेत, पौधों की किस्में, लेआउट डिज़ाइन, व्यापार रहस्य इत्यादि आईपीआर से जुड़े कुछ उदाहरण हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी सदस्यों को आई पी आर से जुड़ी बारीकियों को समझने पर बल दिया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने शैक्षणिक विभाग के सभी सदस्यों एवं कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो कमलप्रीत कौर, डॉ गीता कौशिक एवं प्रो योगिता, डॉ सुरेंद्र कुंडू एवं प्रो शिवानी निझावन सहित सलाहकार समिति के सदस्य डॉ शिखा जग्गी, डॉ मीनू राठी एवं डॉ श्याम रहेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस तरह के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उनकी मस्तिष्क विचारों को चित्र के रूप में उतारने की कला सीखता है:डॉ नवीन गुलाटी

“हम और तुम सोशल वेलफेयर सोसायटी” द्वारा फीनिक्स क्लब में चित्रकारी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो आयुवर्ग रखे गए जिसमें पहला वर्ग 6 वर्ष तक और दूसरा वर्ग 7 से 12 वर्ष की आयु तक रहा। प्रत्येक वर्ग में बच्चों ने बढ़चढ़ के भाग लिया। सभी ने अपनी आयु और सोच के अनुसार मनमोहक चित्रकारी बनाई।

संस्था के प्रेसिडेंट सरयू कांत शर्मा ने मुख्यातिथि डॉ नवीन गुलाटी का स्वागत किया और उन्हीं से विजेता का चुनाव करने को कहा। पहले वर्ग 6 वर्ष तक में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी, द्वितीय दीपांशु और तीसरे स्थान पर पूर्वा रही। जबकि दूसरे 12 वर्ष तक वर्ग में पहला स्थान हर्षिका, दूसरा स्थान वरदान और तृतीय स्थान राशि ने प्राप्त किया।

डॉ नवीन गुलाटी ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए। बाकी सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिया गया। गुलाटी ने संस्था द्वारा कराई गई प्रतियोगिता के लिए संस्था और इसके सदस्यों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उनकी मस्तिष्क विचारों को चित्र के रूप में उतारने की कला सीखता है।

प्रेसिडेंट एस के शर्मा ने बताया कि यह संस्था समाज सेवा के कई प्रकार के कार्यों का आयोजन करेगी जिससे बच्चे, महिलाएं, अक्षम वर्ग, बुजुर्गों आदि को मद्देनजर रखते कार्यक्रम बनाए जाएंगे। समाज को कुरीतियों के प्रति जागरूक करना, महिलाओं को अधिकारों और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में “हम और तुम सोशल वेलफेयर सोसायटी” के पदाधिकारी और सदस्यों में पूजा मल्होत्रा, किशन कुमार, प्रियंका, विकास, चतर सिंह आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात यूपी की STF टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे कार सवार बदमाशों को घेरा था। चारों हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे। तभी उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने 4 बदमाशों को मार गिराया। इनमें से 2 बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। एक इंस्पेक्टर को भी पेट में गोलियां लगी हैं, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के रूप में हुई है। एक बदमाश की पहचान की कोशिश जारी है। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे। मंजीत पर हत्या का केस दर्ज है। सतीश पुलिस का मुखबिर रह चुका है।

40 मिनट चली मुठभेड़, 30 राउंड फायरिंग

STF के मुताबिक, टीम को मुखबिर से बदमाश अरशद की लोकेशन मिली थी। इसके बाद 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया। शामली के झिंझाना क्षेत्र में टीम ने बदमाशों की कार को ओवरटेक कर घेर लिया। बदमाश STF को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई।

इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद टीम ने फायरिंग की। 3 बदमाश कार में ही मारे गए, जबकि 1 को कुछ दूरी पर मार गिराया। इनमें अरशद एक लाख रुपए का इनामी था। पुलिस और बदमाशों में 40 मिनट तक मुठभेड़ चली।

बदमाश सतीश सोनीपत जिले के शेखपुरा गांव का रहने वाला था। 2015 से वह करनाल के मधुबन की अशोक विहार कॉलोनी में रह रहा था। उसके पिता राज सिंह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। उनकी 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सतीश का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, वह पुलिस का मुखबिर था। उसने कई बार पुलिस को गौ-तस्करी और अन्य मामलों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं।

सतीश के परिवार में अब उसकी मां रजवंती और 2 बहनें बची हैं। उसके भाई नरवीर का परिवार भी करनाल में ही रहता है। नरवीर की पत्नी रीना फाइनेंस कंपनी में काम करती है।

मंजीत पैरोल पर जेल से बाहर आया था

मंजीत दहिया सोनीपत जिले के खरखौदा का रहने वाला है। 2021 में हत्या के केस में उस पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या के केस में कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। 5 महीने पहले वह 40 दिन की पैरोल पर जेल से आया था। इसके बाद वह वापस नहीं गया। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी।