इस तरह के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उनकी मस्तिष्क विचारों को चित्र के रूप में उतारने की कला सीखता है:डॉ नवीन गुलाटी
“हम और तुम सोशल वेलफेयर सोसायटी” द्वारा फीनिक्स क्लब में चित्रकारी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो आयुवर्ग रखे गए जिसमें पहला वर्ग 6 वर्ष तक और दूसरा वर्ग 7 से 12 वर्ष की आयु तक रहा। प्रत्येक वर्ग में बच्चों ने बढ़चढ़ के भाग लिया। सभी ने अपनी आयु और सोच के अनुसार मनमोहक चित्रकारी बनाई।
संस्था के प्रेसिडेंट सरयू कांत शर्मा ने मुख्यातिथि डॉ नवीन गुलाटी का स्वागत किया और उन्हीं से विजेता का चुनाव करने को कहा। पहले वर्ग 6 वर्ष तक में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी, द्वितीय दीपांशु और तीसरे स्थान पर पूर्वा रही। जबकि दूसरे 12 वर्ष तक वर्ग में पहला स्थान हर्षिका, दूसरा स्थान वरदान और तृतीय स्थान राशि ने प्राप्त किया।
डॉ नवीन गुलाटी ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए। बाकी सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिया गया। गुलाटी ने संस्था द्वारा कराई गई प्रतियोगिता के लिए संस्था और इसके सदस्यों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उनकी मस्तिष्क विचारों को चित्र के रूप में उतारने की कला सीखता है।
प्रेसिडेंट एस के शर्मा ने बताया कि यह संस्था समाज सेवा के कई प्रकार के कार्यों का आयोजन करेगी जिससे बच्चे, महिलाएं, अक्षम वर्ग, बुजुर्गों आदि को मद्देनजर रखते कार्यक्रम बनाए जाएंगे। समाज को कुरीतियों के प्रति जागरूक करना, महिलाओं को अधिकारों और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में “हम और तुम सोशल वेलफेयर सोसायटी” के पदाधिकारी और सदस्यों में पूजा मल्होत्रा, किशन कुमार, प्रियंका, विकास, चतर सिंह आदि उपस्थित रहे।