Day: January 22, 2025

हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर किया जा रहा है अध्ययन – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है – अनिल विज

हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का होगा सर्वे – विज

प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर- इलेक्ट्रिक बसों पर रहेगा पूरा बल – विज

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क में नहीं चलने दी जायेगी – विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा।

श्री विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं।

सभी स्कूल संचालकों से आह्वान- स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें- विज

मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि “हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है। इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया मैं उसे नहीं बक्शूंगा”।

“ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है” – विज

खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सड़के भी टूटती हैं, लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है”। उन्होंने बताया कि “अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी, उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा जिसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है”।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी – विज

श्री विज ने बताया कि “गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्रीनितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। उस दौरान बैठक में मैंने स्वयं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि आपकी इतनी बड़ी एसोसिएशन है तो आप अपने लिए स्वयं नियम निर्धारित करें कि हम ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलाएंगे, ओवर स्ट्रक्चर्ड गाड़ी को नहीं चलाएंगे और स्टाफ के भी ड्यूटी के घंटे निर्धारित होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति सुबह गाड़ी पर बैठता है और 15 से 20 घंटे गाड़ी चलाता है और दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती हैं। इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी”।

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है। वहीं , दूसरी ओर हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है क्योंकि आमतौर पर जब गाड़ी चेकिंग के लिए जाती है और वहां पर अमुक अधिकारी किसी गाड़ी को रिजेक्ट करता है और किसी को सेलेक्ट कर दिया जाता है, यह सब खेल होता है यह सब जानते हैं। इसलिए हम इस पर भी विचार कर रहे हैं”।

हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा – विज

इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही है और अभी यह कुछ शहरों में है कुछ में नहीं है लेकिन हम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि जो प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा”।

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क पर नहीं चलने दी जायेगी – विज

हरियाणा की विभिन्न सड़कों से बिना परमिट के बहुत सी स्लीपर बसें दिल्ली आती जाती हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सभी आरटीओ की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क नहीं चलने दी जायेगी तथा इस बारे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि बिना नंबर और बिना परमिट की कोई भी गाड़ी हरियाणा की सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए”।

हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में अधिकतम भागीदारी हेतु छात्राओं ने करवाया पंजीकरण

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के शारीरिक शिक्षा व अंग्रेजी विभाग द्वारा निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी, 2025) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी, 2025) तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में अधिकतम भागीदारी हेतु छात्राओं ने पंजीकरण करवाया तथा एक वर्कशॉप का आयोजन भी करवाया गया जिसकी शुरूआत 20 जनवरी से की गई। वर्कशॉप में छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के लाभ के बारे में विस्तार से जाना।

21 जनवरी को सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स व 12 मंत्रों के बारे में बताया गया। इसी के तहत आज सूर्य नमस्कार करवाया गया तथा छात्राओं ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा आर्य ने हरियाणा एजूकेशन विभाग की इस पहल के लिए सराहना की एवं छात्राओं को सूर्य नमस्कार करने पर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सूर्य नमस्कार को अपनी प्रतिदिन की जीवन शैली में शामिल करके निरोगी रहा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. सरिता चौधरी ने सूर्य नमस्कार के लाभ के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया कि किस प्रकार सूर्य नमस्कार हमें तनाव मुक्त रखता है तथा तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार करके छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस वर्कशॉप में लगभग 50 छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने पंजीकरण करवाया और सूर्य नमस्कार किया।

आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री व अम्बाला शहर से विधायक निर्मल सिंह ने अम्बाला शहर की समस्याओं को लेकर सचिन गुप्ता कमिश्नर अम्बाला नगर निगम से मुलाकात कर अम्बाला शहर विधानसभा के रुके हुए विभिन्न विकास कार्यों को जल्दी करवाने के बारे चर्चा की।

शहरी विकास व लंबित योजनाओं को लेकर हरकत में आए विधायक निर्मल सिंह, कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक निर्मल सिंह बोले जनता की सुविधा के लिए लंबित योजनाएं जल्द होनी चाहिए पूरी , 24 हजार स्ट्रीट लाइटों के साथ बरसाती सीजन से पहले नालों की सफाई भी दिए आदेश, 42 अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात करने की बात कही
अम्बाला शहर:- शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अंबाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह हरकत में आ गए। इसी सिलसिले में बुधवार को निर्मल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। कमिश्नर ने भी विधायक निर्मल सिंह को बिना किसी भेदभाव के शहरी विकास को लेकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक निर्मल सिंह ने निगम सदस्य मेघा ईशु गोयल के ऑफिस पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
सभी योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाएं
विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को अंबाला शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से अंबाला शहर की जनता को राहत मिलेगी। योजनाओं का जिक्र करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी ये योजनाएं किसी न किसी वजह से बंद पड़ी है। इसकी वजह से अंबाला शहर की जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से उपर उठकर इन योजनाओं का पूरा करवाना है ताकि जनता के लिए बनी ये योजनाएं जनता को ही समर्पित की जा सके। विधायक ने कमिश्नर ने कई रिहायशी कॉलोनियों में ठप पड़ी ड्रेनेज व्यवस्था को चालू करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाने के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की ये बुनियादी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। खासतौर पर विधायक ने बरसाती सीजन से पहले ही फरवरी-मार्च महीने में नालों की सफाई के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरा कर नालों की सफाई का काम शुरू किया गया तो उम्मीद है कि इस बार रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है उन कॉलोनियों में पानी निकासी के पुख्ता बंदोबस्त भी किए जाएं।
24 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं, कॉलोनियों की सूची भी मांगी
बातचीत के साथ विधायक निर्मल सिंह ने निगम कमिश्नर से तुरंत सभी रिहायशी कॉलोनियों में 24 हजार स्ट्रीट लगवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि खरीद के बावजूद निगम की ओर से इन लाइटों को अभी तक नहीं लगवाया गया। इसी वजह से ज्यादातर कॉलोनियों में अंधेरे की स्थिति है। उन्होंने कहा कि हर कॉलोनी में ये लाइटें लगनी चाहिए ताकि बरसाती सीजन में लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री ने कमिश्नर से 42 अवैध कॉलोनियों की सूची भी मांगी। इन कॉलोनियों को काफी समय से वैध करने की प्रक्रिया चल रही है। निर्मल सिंह ने कहा कि इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री की बेहद समस्या है। क्योंकि वैध न होने से कॉलोनियों के लोग एनडीसी के लिए धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद सीएम नायब सैनी से इन कॉलोनियों को वैध करवाने को लेकर मुलाकात करेंगे। कमिश्नर ने जल्द ही ये सूची उपलब्ध करवाने की बात कही है।
पार्टी नेताओं से की मुलाकात
निगम कमिश्नर से मुलाकात के बाद विधायक निर्मल सिंह पुरानी अनाजमंडी पहुंचे। यहां कांग्रेस की निगम सदस्य मेघा गोयल व उनके पति ईशु गोयल ने विधायक का फूलमालाएं डालकर अभिनंदन किया। यहां पहुंचने पर निर्मल सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी पुरानी अनाजमंडी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने का आग्रह किया। मौके पर निगम सदस्य मिथुन वर्मा, ईशु गोयल, हरजीत सिंह बब्बल, बलजिंद्र कांबोज, अशोक सोनी, देवेंद्र वर्मा, कुलदीप सिंह गुल्लू, रोबिन खोड़ा, धर्मपाल चड्ढा, नरेंद्र पाली, टहल राम, देवेंद्र गुप्ता हैप्पी, सरदार महिंद्र सिंह, सोनू आनंद, देवेंद्र बजाज, नवीन गुप्ता, कुलदीप कौर, परमिंद्र बंटी, काला जट्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।