अम्बाला, 24 जनवरी:- अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत ने एस.डी. कालेज अम्बाला छावनी में फुलडे्रस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न टुकडियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाईनल अवलोकन किया इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने कालेज परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्घांजलि दी।
अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत ने बताया कि 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह की अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का आज फाईनल फुल ड्रैस अभ्यास एस.डी. कालेज अम्बाला छावनी में किया गया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीडि़त व हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में परेड की कमांड डीएसपी विजय कुमार द्वारा की गई। फाईनल रिहर्सल में जिला पुलिस की टुकड़ी पीएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी में पीएसआई श्रीमती दविन्द्र कौर के नेतृत्व में, राजकीय रेलवे पुलिस पुरूष की टुकडी में एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में, गृहरक्षी की टुकड़ी ने एसआई कपिल शर्मा के नेतृत्व में, एनसीसी लडकों की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडर पवन के नेतृत्व में, एनसीसी गल्र्ज की टुकड़ी ने कमांडर सोनम, स्काउटस एंड गाईड की टुकडी ने कमांडर पवन के नेतृत्व में, प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी ने कमांडर नमन के नेतृत्व में तथा पुलिस डीएवी स्कूल अम्बाला शहर के बैंड ने मार्चपास्ट किया।
कार्यक्रमों के तहत सोहन लाल डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा योगा पर आधारित सूर्य नमस्कार, गुरूकुल चमन वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस्ड जय हो, सैंट जोसफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस्ड ड्रग्स के मानव जीवन पर प्रभाव की प्रस्तुति, एमएम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य दूनिया में हो गया नाम म्हारे हरियाणे का, केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी डांस आयो रे शुभ दिन आयो रे, ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेलों पर आधारित डांस खेलों में म्हारा हरियाणा की प्रस्तुति, एसवीएस बाल भारती के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भंगड़ा मेरा देश मेरे दिलदारां दा की बेहतर प्रस्तुति दी गई तथा मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका ज्योति रानी ने बखूबी निभाई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
बॉक्स:- अतिरिक्त उपायुक्त ब्रहमजीत ने फाईनल रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद एसडी कालेज अम्बाला छावनी में समारोह के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेते हुए समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को हम सबको मिलकर हर्षोल्लास व भव्य तरीके से मनाने का काम करना है। सभी सम्बन्धित विभाग बेहतर समन्वय बनाकर कार्यक्रम के दृष्टिगत जो आवश्यक कार्य एवं तैयारियां की जानी हैं, उन सभी को समय रहते करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर नगराधीश पूजा कुमारी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम दीपक सूरा, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, डीएसपी रजत गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एसडी कालेज के प्राधानाचार्य राजेन्द्र राणा, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य कर्णवीर, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम सुखबीर सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, डीएसओ राजबीर सिंह रंगा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी, जिला सैनिक बोर्ड से कर्नल श्योराण, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, ईओ नगर परिषद रविन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।