अम्बाला केंट:– 18/01/2025 को दोपहर करीब 3 बजे तोपखाना स्थित आर्मी मेडिकल पर युवकों ने नशे के रूप में प्रयोग हो सकने वाली दवा बिना पर्ची के माँगी जिसे देने में दुकान दार ने देने से इनकार कर दिया । ग्राहक रूप में आए युवकों ने दवा दुकान पर मौजूद पिता पुत्र पर जहाँ तेज़ धार हथियार से हमला किया (गनीमत रही कि पिता पुत्र कुछ पीछे हो गए थे अन्यथा कोई हादसा हो जाता) वहीं काउंटर पर रखे सामान को नीचे गिराते हुए मोबाइल उठा लिया , दुकानदार ने जैसे ही स्वयं सुरक्षा हेतु डंडा उठाया हमलावर भाग गए ।
सूचना पुलिस को दी चोंकी इंचार्ज जय सिंह ने कैमरे की फुटेज व अन्य सबूत इकठ्ठे किए व 1-1 करके उनके सभी ठिकानों पर नज़र बनाई जैसे ही सभी की लोकेशन व उनकी मौजूदगी की सटीक जानकारी मिली तीनों को दबोच लिया । एक नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेज दिया तथा मनजीत निवासी टूण्डली ,नन्नू उर्फ नन्नी निवासी पटियाला जो रिश्तेदारी में टूण्डली को कोर्ट में पेश किया माननीय न्यायधीश ने 14 दिन का जुडिशल रिमांड पर जेल भेज दिया । उल्लेखनीय है कि मनजीत व नन्नू बालिका है तथा कक्षा 12 के छात्र हैं ।
चोंकी इंचार्ज जय सिंह , व ए एस आई चांदी राम के टीम वर्क ने वीडियो में आए चेहरों को बेनकाब कर दिया । जय सिंह ने क्षेत्र के केमिस्टों की बैठक ले नशे में प्रयोग हो सकने वाली दवाओं की बिक्री पर चौकन्ने रहने रिकॉर्ड रखने पर जोर देते हुए कहा कि आप नियमानुसार काम करो पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है गलत काम मत करो ।