“अनिल विज की चेतावनी”
अनिल विज ने कही आमरण अनशन की बात..अफसरशाही से खफा
अनिल विज ने कही आमरण अनशन की बात..अफसरशाही से खफा
अंबाला के विकास कार्यों के लिए ढल्लेवाल की तरह आमरण अनशन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा।
आज अम्बाला छावनी में एक बार फिर से अफसरशाही से नाराज दिखे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपना गुस्सा मिडीया के सामने निकालते हुए कहा कि हमारी सरकार के अधिकारी हमारी बात को नहीं सुन रहे इसी लिए मैो अम्बाला छावनी में लगने वाले जनता दरबार को भी बंद कर दिया है व अब ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी शायद अब नहीं जाउंगा व मै सात बार का अम्बाला छावनी से विधायक हूं इस लिए अम्बाला छावनी के कामों के लिए अंदोलन करना पड़ा तो वो भी करुंगा व अगर डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो उससे भी पिछे नहीं हटुंगा।