अंबाला: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के मार्गदर्शन से छ: दिवसीय सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ किया । यह अभियान 31 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. पूनम राजौरा ने बताया यह विद्यार्थियों को योग की तरफ़ ले कर जाने का एक कदम है । प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह ने इस अभियान का उद्घाटन किया और मुख्य अतिथि एकता डांग को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए , जीवन में योग को धारण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के को- पैटर्न डॉ देसराज बाजवा ने छात्रों को इस अभियान में ज़ोर शोर से भाग लेने के लिए आग्रह किया। पहले दिन प्रो. एकता डांग, संकल्प योग सेंटर, अंबाला ने रिसोर्स पर्सन के रूप में योग के महत्व और इसके नियमित अभ्यास के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मैडिटेशन एवं सूर्य नमस्कार की क्रिया सिखाई। अभियान में पहले दिन लगभग 200 छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला के आयोजन में प्रो सुजाता, प्रो रीटा देवी, प्रो नेहा रानी, प्रो मोनिका शर्मा, और प्रो प्रभजोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहिल अरोरा (एम.कॉम. फाइनल) और जतिन कुमार (बी.एससी. फाइनल) इस अभियान के छात्र समन्वयक थे।