“देश के चहुंमुखी व सर्वांगीण, हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए केंदीय बजट में हमारी सरकार द्वारा प्रयास किया जाता है” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज
“पीछे रह गए क्षेत्रों के लिए केंदीय बजट में विशेष ध्यान दिया जाता है” – अनिल विज
“आजकल राजनीतिक पार्टियों में गद्दारों की बल्ले बल्ले हो रही है” – विज
इलेक्शन कमीशन एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और वह किसी पार्टी की नहीं है – विज
“आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा है, चीखने की इनको ट्रेनिंग भी दी जाती है” – विज
“उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी है” – विज
केजरीवाल का चुनाव आयोग के अधिकारी पर आरोप पर विज की प्रतिक्रिया -“इस बात को लेकर केजरीवाल जी पर कार्रवाई की जानी चाहिए”
“पंजाब सरकार अपने सरकारी अमले और संसाधनों का वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के चुनाव में दुरुपयोग कर रही है” – विज
चंडीगढ़ 31 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हमारी सरकार आने के बाद जितने भी बजट पेश हुए हैं, उनमें देश का चहुंमुखी विकास, हर वर्ग का विकास, हर क्षेत्र का विकास और सर्वांगीण विकास के लिए बजट में प्रयास किया गया है, और जो क्षेत्र पीछे रह गए हैं उनके लिए बजट में विशेष ध्यान दिया जाता है”।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
“आजकल राजनीतिक पार्टियों में गद्दारों की बल्ले बल्ले हो रही है” – विज
कांग्रेस के नए प्लान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “आजकल राजनीतिक पार्टियों में गद्दारों की बल्ले बल्ले हो रही है इसमें किसी को परेशान नहीं होना चाहिए, इन्हीं से ही नेता की नेतागिरी चलती है”।
इलेक्शन कमीशन एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और वह किसी पार्टी की नहीं है – विज
पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर इलेक्शन कमीशन द्वारा मारे गए छापे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इलेक्शन कमीशन एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और निष्पक्ष और स्पष्ट चुनाव करवाने के लिए इलेक्शन कमीशन को जो लगता है वैसा चुनाव आयोग करता है। इस प्रकार की कार्रवाई सभी चुनाव में आयोग करता हैं, लोकसभा के चुनाव और अन्य प्रदेशों के चुनाव में आयोग द्वारा कार्यवाही की जाती है”। उन्होंने कहा कि “जहां पर चुनाव आयोग को शक होता है या कोई अंदाजा होता है या सबूत मिलते हैं वहां चुनाव आयोग कार्यवाही करता है अगर बीजेपी वालों के मिलेंगे, तो वहां भी कार्यवाही करेगा क्योंकि चुनाव आयोग इंडिपेंडेंस एजेंसी है वह किसी पार्टी की नहीं है। श्री विज ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा है, चीखना कैसे हैं इस प्रकार की इनको ट्रेनिंग भी दी जाती है*।
“उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी है” – विज
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सफाई का मुद्दा उठाते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद ने केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा डाल दिया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी है क्योंकि कोई भी नला और नाली साफ नहीं है, और कोई भी सड़क साफ नहीं है, धूल उड़ती है और प्रदूषण भी बढ़ता है। केजरीवाल जी भाषणबाजी ज्यादा करते हैं इसलिए उन्होंने उनको आईना दिखाने का काम किया”।
केजरीवाल का चुनाव आयोग के अधिकारी पर आरोप पर विज की प्रतिक्रिया -“इस बात को लेकर केजरीवाल जी पर कार्रवाई की जानी चाहिए”
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अपने आपको सेटल करने हेतु भाजपा को खुश करने के लिए वे भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि “इस बात को लेकर केजरीवाल जी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसका मतलब जिसके 2 महीने रह गए, वह काम करना छोड़ दे। लेकिन चुनाव आयोग एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और आखिरी घंटे तक उनको (अधिकारी) काम करने का अधिकार है”।
“पंजाब सरकार अपने सरकारी अमले और संसाधनों का वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के चुनाव में दुरुपयोग कर रही है” – विज
पंजाब सरकार के पंजाब नंबर की गाड़ी में पैसा पाए जाने को लेकर पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हां यह अपने आप में एक बहुत बड़ी इंडिकेशन है कि पंजाब सरकार अपने सरकारी अमले और संसाधनों का वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के चुनाव में दुरुपयोग कर रही है, इसलिए चुनाव आयोग को जरूर कार्रवाई करनी चाहिए और वह कर रहे हैं”।