हरियाणा के बिजली एवं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज ने रविवार को लगातार तीसरे दिन अपनी ही सरकार के मुखिया सीएम नायब सिंह सैनी पर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी निशाने पर ले लिया।
रविवार को सोनीपत पहुंचे अनिल विज ने कहा कि मोहनलाल बड़ौली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस पर IPC की धारा-376D (महिला से गैंगरेप) के आरोप हों, वह महिलाओं की मीटिंग किस तरह ले सकता है। अब हम यह तो कह नहीं सकते कि महिलाओं को BJP से बैन कर दिया गया है। हम तो महिलाओं को 30% बढ़ा रहे हैं। ऐसे में धारा-376 का आरोपी शख्स प्रदेशाध्यक्ष नहीं रह सकता।
विज ने कहा- हमारे बड़े-बड़े नेताओं पर भी आरोप लगे थे। आडवाणी पर भी आरोप लगे थे, उनका नाम आया था और उन्होंने त्यागपत्र देदिया था। मोहन लाल बड़ौली उनसे बड़े तो नहीं हैं। उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। मेरा यह मानना है कि पार्टी की पवित्रता, सिद्धांत को बनाए रखने के लिए बड़ौली को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।
वह बातें उनकी, मानें या ना मानें।
विज ने कहा कि बड़ौली खुद को निर्दोष बता रहे। गवाह ने भी यही कहा लेकिन जब तक पुलिस निर्दोष साबित नहीं कर लेती, तब तक पद से त्यागपत्र देना चाहिए।
विज ने CM नायब सैनी को लेकर कहा कि अगर उनके नेतृत्व में कोई कमी है तो टाइम आने पर बताएंगे। विज ने यह भी क्लियर किया कि वह इस्तीफा देने के लिए नहीं बल्कि दिलवाने के लिए बने हैं।
दिया था। मोहन लाल बड़ौली उनसे बड़े तो नहीं हैं। उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। मेरा यह मानना है कि पार्टी की पवित्रता, सिद्धांत को बनाए रखने के लिए बड़ौली को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।वह बातें उनकी, मानें या ना मानें।
विज ने CM नायब सैनी को लेकर कहा कि अगर उनके नेतृत्व में कोई कमी है तो टाइम आने पर बताएंगे। विज ने यह भी क्लियर किया कि वह इस्तीफा देने के लिए नहीं बल्कि दिलवाने के लिए बने हैं।
इस दौरान अधिकारी तर्क देने लगे तो विज भड़क गए। उन्होंने कहा- मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। मैं फील्ड का आदमी हूं, AC में बैठने वाला नहीं। मैंने सारी जिंदगी धूप में बिताई है। मुझे एक-एक चीज का पता है। मैं अनिल विज हूं, मैं तो इनकी लाइन ही काट दूंगा। लोगों का काम पहले होना चाहिए।
अनिल विज ने एसई को निर्देश दिए कि जो शिकायत 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं होती, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही 24 घंटे में भी शिकायत का समाधान नहीं होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।इससे पहले रोहतक में कार्यक्रम के दौरान फिर उनकी अपनी ही BJP सरकार से नाराजगी नजर आई। विज ने कहा कि CM नायब सैनी मंत्रियों की बात सुनें और सरकार को ठीक से चलाएं। जब मैं कह रहा हूं कि सीएम सुनें और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं।
ऐसे में उनका इशारा प्रदेश की अफसरशाही की तरफ समझा जा रहा है। विज ने इस दौरान मंत्रीपद छोड़ने, अंबाला में DC को बदलने और CM न बन पाने की टीस समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।