अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज सीएम नायब को सीधी चुनौती दे रहे हैं. विज ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अनिल विज ने सोमवार को अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर सीएम सैनी से आशीष तायल की प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा से रिश्ते पर सवाल पूछा. उन्होंने लिखा कि, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
X पर वीडियो शेयर कर किया सीएम पर प्रहार: दरअसल, इन दिनों अनिल विज के निशाने पर CM नायब सैनी हैं. विज ने सोमवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया. विज ने वीडियो शेयर पर सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम नायब सैनी के दोस्त आशीष तायल के प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा के साथ भी नजदीकियों को दिखाया.