हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज दोपहर अम्बाला छावनी मोची मंडी में घर में लगी आगजनी घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मकान मालिकों से बातचीत की और उनका ढांढस बंधाया।
मोची मंडी में बंद मकान में आज दोपहर आग लग गई थी जिस कारण घर में पड़ा सामान आदि जल गया। घटना की जानकारी मिलने ही मंत्री अनिल विज ने मौके पर पहुंचे और मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस से राहत कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की। मकान मालिक व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर नशा करने वाले लोग अक्सर घूमते है जिसपर मंत्री विज ने मौके पर मौजूद पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील नदरिया सहित अन्य मौजूद रहे।