विदेश जाकर पैसे कमाने का सपने लेकर गए कई लोगों को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापिस भेज दिया जिनमें अंबाला के 4 युवा शामिल है, जिनमें से दो युवाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिस आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है और शिकायत के आधार पर एजेंटों से पूछताछ की जा रही है।
अपनी आंखों में बड़े बड़े सपने लेकर हर साल लाखों युवा विदेश जाते है जिनमें से कुछ अवैध तरीका भी अपनाते है, ऐसे ही अवैध तरीका अपनाने वाले कई युवाओं को अमेरिका से डिपोर्ट करके वापिस भारत भेजा गया, जिनमें 4 अंबाला जिले के भी है। इन 4 युवाओं के सपने के साथ साथ इन्हें लाखों का नुकसान भी हुआ है और उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी के खिलाफ अब अंबाला में भी दो युवाओं ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है, इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि नारायणगढ़ वासी युवा जो 42 लाख में विदेश गया था उसने बाय नाम एक एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है जिसमें गहनता से जांच की जा रही है। वही sec 9 थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वे 40 लाख देकर विदेश गया और डिपोर्ट होकर वापिस आ गया है जिस आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की गई है। फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है और इन एजेंटों से और भी कई लोगों को ट्रेस किया जा रहा है वही dsp ने उ सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने वाले लोग वैध तरीका ही अपनाए।