पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष व CM नायब सैनी को लेकर दिखाए तीखे तेवर को लेकर भाजपा ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया व अगले तीन दिन में इसका स्पस्टीकरण दने की बात कही गई। इसे लेकर पूरे हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया।इसे लेजर जहा मंगलवार को Cm नायब सैनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी व शाम को मंत्री विज जेमोहली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मीडिया ने अनिल विज जी से सवाल किए जिस पर मंत्री विज ने कहा की जो नोटिस मुझे मीडिया के जरिये दिया गया है उसका जवाब में मीडिया में नही दूंगा मुझे जो भी जवाब देना व्व में लिखित में आरटी हाईकमान को भेज दूंगा।
चुटकी के अंदाज में मीडिया को दिया उत्तर
मोहाली एयरपोर्ट पर मीडिया के द्वारा विज से इस नोटिस को लेकर तीखे प्रश्न किये गए तो विज इस मे भी चुटकी लेते हुए कहा कि मैं दो दिन से प्रदेश से बाहर आया हूँ और मुझे मीडिया के जरिये इस नोटिस की जानकारी मिलिहै अब मुझे इसका जवाब पार्टी है कमान को देना है व्व अपने घर जाकर कर ठंडे पानी से नहाऊंगा कहना कहूंगा आराम करुगा उसके बाद अपना जवाब लिख कर पार्टी हाईकमान को भेज दूंगा।
इसके साथ ही मीडिया द्वारा सवाल किया गया कि यह मुख्यमंत्री नायब सैनी के कहने पर नोटिस दिया गया है इसे लेकर विज ने कहा वो में नही जानता किसके कहने पर दिया गया है नोटिस।
इस प्रतिक्रिया से लग रहा है अगले कूछ दिन हरियाणा की राजनीति में हलचल व भूचाल आने वाला है