निकाय और नगर परिषद चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने जीत का परचम लहराने के लिए कमर कस ली है। अंबाला शहर में होने वाले मेयर पद के उप चुनाव,अम्बाला छावनी में होने वाले नगर परिषद पार्षद व चेयरमैन और बराड़ा नगर पालिका के चुनावों के लिए भाजपा पूर्ण रूप से तैयार है। चुनावों को लेकर आज जिला अध्यक्ष मनदीप राणा व चुनाव प्रभारी प्रमोद कौशिक ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी तंज कसे और भाजपा की जीत का दावा किया।