
फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला शहर द्वारा एक बार फिर मानवता की सेवा हेतु अपने कार्यों की श्रंखला में आज कलवारी फेलोशिप संस्था के साथ संयुक्त रूप में सुन्दर नगर अंबाला कैंट में फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया है l इस मेडिकल कैंप को डॉक्टर सुनील सादिक के कुशल नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम के द्वारा 200 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की एवं जिन ज़रूरतमंद लोगों की आँखों में मोतिया या अन्य परेशानी थी उन्हें मुफ्त सर्जरी एवं मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया l २० से अधिक लाभार्थियों की मुफ्त नेत्र चिकित्सा मिशन हस्पताल में की गयी l
ज्ञात हो, मिशन अस्पताल अम्बाला शहर में ७० वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया है। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए ‘आयुष्मान वया वंदना कार्ड’ मिशन अस्पताल अम्बाला शहर में बनाया जा रहा है ।