
अंबाला के मुलाना में गुरुवार को एक फर्जी नटवर लाल पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अब उसको कोर्ट में पेश करेगी। वहां से उसकी रिमांड लेगी। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को पुलिस की धमकी देकर अवैध वसूली कर रहा था। एक व्यक्ति की शिकायत पर यह पूरा मामला सामने आया है इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया है यह आरोपी टाटा मोटर्स में मैनेजर रह चुका है।
SHO बलकार सिंह ने बताया कि कल हमारे पास एक व्यक्ति ने आकर एक पुलिस वाले के बारे में बताया कि पुलिस वाले ने केस से नाम निकालने के नाम पर उससे पैसे मांगे। शक होने पर वह थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीरवार को उसे दो सड़का थाना मुलाना से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान प्रेमचंद्र के तौर पर हुई।
पहले करता था टाटा मोटर्स में जॉब
SHO बलकार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र पूर्व में टाटा मोटर्स में बतौर मैनेजर काम करता था। इसके बाद वह इस गलत काम में पड़ गया। वह पुलिस का अधिकारी बन लोगों को ठगने का काम करने लगा।
SHO बलकार सिंह ने बताया कि फर्जी इंस्पेक्टर की क्राइम हिस्ट्री खंगालने के लिए कोर्ट से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के आधार पर उसके ठगी के केसों का खुलासा हो सकता है। लगभग वह दो वर्षों से यह काम कर रहा था।