
अम्बाला 28 मार्च – विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में 27 मार्च को हरियाणा कला परिषद व कला मंच रजिस्टर्ड अंबाला के संयुक्त तत्वाधान में ओपन एयर थिएटर सुभाष पार्क में नाटक “नीर निरूपन” का मंचन किया गया।
नाटक मे मूल रूप से आने वाले समय में पानी की कमी से होने वाली समस्याओं को दर्शाया गया। किस प्रकार एक परिवार पानी की कमी होने से एक दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो जाते हैं। नाटक अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए नाटक के निर्देशक राहुल शर्मा बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ तेजिंदर सिंह वालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने संदेश दिया कि हरियाणा कला परिषद रंगमंच को जीवंत रखने के लिए समय-समय पर ऐसे नाटकों का आयोजन करवाता रहता है तो भविष्य में भी करवाता रहेगा । नाटक में दीपक वेज, सिया ,जयकांत, अश्मित वशिष्ठ ,देवेश, अमन, ऋषभ, मन्नत ने अभिनय किया। सभी ने नाटक की प्रशंसा की नाटक का निर्देशन राहुल शर्मा द्वारा किया गया व संगीत को सजाया अमन जेडिया ने ।समारोह में कला मंच प्रदान सुरेंद्र सहगल गोपी, बलजीत सिंह ,इंद्र प्रेमी, प्रोफेसर सतीश चंद्र पाराशर , प्रसिद्ध अभिनेता व निर्देशक प्रमोद पब्बी, रंगकर्मी जसदीप बेदी , अरविंद सूरी, बिट्टू महंत व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।