
मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री अनिल विज व यजमान भाजपा नेता कपिल विज रहे।
सिद्धेश्वर मंदिर प्रभु प्रेमपुरम में पंडित संतोष सेमवाल जी की अध्यक्षता में वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करते हुए श्रीमान कपिल विज एवं श्रीमती अनु विज व सम्पूर्ण परिवार ने श्रद्धापूर्वक हवन कर पूजा अर्चना की।
मुख्य अतिथि माननीय अनिल विज जी ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सिदेश्वर मन्दिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया और सभी जनता जनार्दन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर पर पंडित देवी प्रसाद भट्ट प्रधान श्री बद्री केदार उत्तराखंड ब्राह्मण संगठन , श्री बद्री केदार उत्तराखंड ब्राह्मण संगठन के मुख्य संगठन सचिव चण्डी प्रसाद थपलियाल , वरिष्ठ सदस्य श्री जगदम्बा प्रसाद किमोठी,श्री राजेन्द्र लखेड़ा, सुशील सेमवाल, नगरपालिका अम्बाला छावनी की प्रधान श्रीमती स्वर्ण कौर, वार्ड नम्बर 13 की पार्षद ऋतु शर्मा, वार्ड नम्बर 12 के पार्षद सतीश धीमान, श्रीमती कुसुम सेमवाल, श्रीमती रजनी डोभाल, श्रीमती रेखा धीमान, श्री राजेश विंजोला, श्री विनय धीमान, उधोगपति श्री गुरु देव दत्त छिब्बर आदि उपस्थित रहे। पूजा अर्चना व हवन के पश्चात भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया।