
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अम्बाला सदर में भाजपा के नवनिर्वाचित उप-प्रधान ललता प्रसाद को दी बधाई
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अन्य कमेटियों के गठन हेतु सदन में अपने मत का प्रयोग किया, सभी कमेटियों में भाजपा के सदस्य चुने गए
चंडीगढ़/अम्बाला, 16 अप्रैल।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सभी पार्षद एकजुट होकर नगर परिषद अम्बाला सदर में बेहतर कार्य करें ताकि हमारा शहर सबसे अच्छा शहर बन सके।
श्री विज आज अम्बाला छावनी नगर परिषद नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक में बोल रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस दौरान नगर परिषद के नव-निर्वाचित उप-प्रधान ललता प्रसाद को फूल-मालाएं पहनाते हुए उन्हें उपप्रधान पद की बधाई दी। इससे पहले ललता प्रसाद को सदन में हुए मतदान के दौरान कुल 33 में से 26 वोट मिले और उनकी एक तरफा जीत हुई। उनके उपप्रधान चुने जाते ही ढोल नगाडों के साथ अन्य पार्षदों ने भी बधाई दी।
बैठक में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा उनका स्वागत किया गया। उपप्रधान पद के चुनाव के बाद नगर परिषद की विभिन्न कमेटियों का भी चुनाव हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान में भाजपा के पार्षद सभी कमेटियों के सदस्य चुने गए जिन्हें कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बधाई दी।
इन चार कमेटियों के यह चुने गए सदस्य
फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी में भाजपा पार्षद संजीव अत्री और निधी गर्ग सदस्य चुने गए।
फाइनेंस सब कमेटी में भाजपा पार्षद रमन छतवाल, प्रमोद लक्की, शिवाजी व डा. शशि लोंगिया सदस्य चुने गए।
पब्लिक वर्क एंड बिल्डिंग सब कमेटी में भाजपा पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा, महेशचंद, मोहित कौशिक और बलजिंद्रपाल सिंह सदस्य चुने गए।
सेनीटेशन एंड वॉटर सप्लाई सब कमेटी में भाजपा पार्षद नरेश धवन, रेणु चौहान, रीना और गौरव सैनी सदस्य चुने गए।